Title: एक और एक ढाई by Gaurav Sharma
Author: Gaurav Sharma
Publisher: Petals Publishers and Distributors
Pages: 108
Buy now

एक और एक ढाई” एक दिलचस्प और सच्चाई से भरपूर काव्यात्मक संग्रह है, जिसमें लेखक ने रिश्तों की जटिलताओं और उनसे जुड़ी भावनाओं को बहुत ही सटीक और प्रकट रूप में प्रस्तुत किया है। हर कहानी में किसी न किसी रूप में दो व्यक्तित्वों के बीच का गहरा संवाद दिखाई देता है, जो उनके दृष्टिकोण, आदतें और भावनाओं के टकराव को उजागर करता है। लेखक ने बारीकी से यह समझाया है कि कैसे दो व्यक्तियों के बीच की छोटी-छोटी असहमतियां और समझौतों से रिश्ते आकार लेते हैं।

कहानियों में दिलचस्प मोड़, व्यंग्यात्मक संवाद और गहरे विचार हैं, जो पाठक को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हर कहानी का एक अलग दृषटिकोन है, जिसमें प्यार, विवाह, परिवार, और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे बड़े विषयों को सरल और प्रभावी तरीके से संबोधित किया गया है। खासकर “गुलाब के फूल” और “लाल साड़ी वाला आदमी” जैसी कहानियाँ रिश्तों की गहरी परतों को खोलती हैं।

कुल मिलाकर, यह किताब उन लोगों के लिए है जो रिश्तों की सच्चाई और जटिलताओं को समझने की कोशिश करते हैं। लेखक का तरीका न केवल दिलचस्प है बल्कि अत्यंत प्रभावी भी है, जो पाठकों को भावनाओं और रिश्तों की गहरी दुनिया में झांकने का एक अवसर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *